जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका के बीच सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम पार्टी के नेताओं के संपर्क में है। वह निजी काम से दिल्ली गए हैं। वहीं, सीएम से पूछताछ के सवाल पर झामुमो ने कहा कि इसकी जानकारी पार्टी को नहीं हैं। सप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मीडिया अभी किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाए। सीएम ईडी के सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि ईडी ने 20 जनवरी को सीएम से उन्हीं बातों की जानकारी प्राप्त की है, जिसको उन्होंने नामांकन के दौरान अपने हालफनामा में दिया है।
सीएम पार्टी के नेताओं के संपर्क में है: सुप्रियो भट्टाचार्य
Previous Articleबुजुर्ग, बीमार कलाकारों को हर माह मिलेंगे 4000 रुपये
Next Article ईडी से डर गए हैं सीएम सोरेन: बाबूलाल मरांडी