-पेंशन के लिए जिला संस्कृति पदाधिकारी को दें आवेदन
रांची। राज्य सरकार के स्तर से बुजुर्ग, बीमार कलाकारों को हर माह मासिक निवृत्ति योजना का लाभ दिया जाना है। इसके तहत उन्हें हर माह 4000 रुपये दिये जायेंगे। इस संबंध में सभी जिलों में पहल होने लगी है। जिला खेल पदाधिकारी सह जिला संस्कृति नोडल पदाधिकारी के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद कलाकारों से आवेदन भी मंगाये जाने लगे हैं। इस संबंध में जारी सूचना के मुताबिक वैसे श्रेष्ठ कलाकार, जो अस्वस्थ हों, वृद्ध हों, उन्हें मासिक निवृत्ति प्रदान की जायेगी। ऐसे कलाकार, जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो गयी हो, उन्हें लाभ दिया जाना है।
यह होंगी पात्रता शर्तें
सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के मुताबिक ऐसे वरिष्ठ कलाकार, जो बीमारी के कारण अपनी कला का प्रदर्शन करने और इससे गुजर बसर कर पाने में अक्षम हों, उन्हें मदद मिलेगी। इस संबंध में जिला सिविल सर्जन के स्तर से जारी आवश्यक मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी होगा। आवेदक कलाकार की मासिक आय 8000 रुपये से कम होनी चाहिए। झारखंड के लोक-जनजातीय संगीत, नृत्य, शास्त्रीय और उप शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय-उप शास्त्रीय संगीत, नाटक और विभिन्न शिल्प कलाओं में से किसी एक में पारंगत होना चाहिए। जिला स्तर पर उस विधा के कलाकार के रूप में उसकी पहचान स्थापित हो। इस संबंध में जिले के डीडीसी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होगा।
आकाशवाणी, दूरदर्शन वगैरह में कार्यक्रम देने का 10 सालों का जिनका अनुभव हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित कलाकार भी इसके लिए योग्य होंगे। योजना का लाभ लेने को जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।