पटना: बिहार को लेकर राजनीतिक परिदृश्य बदलता हुआ नजर आ रहा है.बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक करने के बाद पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व आज एनडीए के सहयोगियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं.इसके लिए चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बैठक करने जा रहे हैं| ऐसी संभावना है कि इस बैठक में बिहार की संभावित राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा होगी.वहीं जेडीयू ने भी अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं और सभी विधायकों को पटना बुलाया है.नीतीश कुमार इन सभी विधायकों के साथ बैठक कर सकते हैं.ऐसी संभावना है कि अगला दो दिन बिहार की राजनीति में बड़ा उलट-फेर हो सकता है |
वहीं बीजेपी-जेडीयू के बीच बढ़ रही नजदीकी के बीच लालू प्रसाद यादव ने भी आरजेडी की बैठक बुलायी है.इसमें पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ही विधायकों को भी बुलाया गया है.इसमें बिहार में बदल रही राजनीतिक परिदृश्य नयी रणनीति पर चर्चा हो सकती है.चर्चा है कि अगर नीतीश कुमार आरजेडी को छोड़ते हैं तो पार्टी कांग्रेस एवं वामपंथी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास कर सकते हैं.