चतरा। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ सोमवार को जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में हुई है, जहां नक्सल विरोधी अभियान पर निकली झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की संयुक्त टीम के साथ टीएसपीसी के रिजनल कमांडर आक्रमण और शशिकांत दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान हथियारों का जखीरा और नक्सली साहित्य बरामद होने की सूचना है। कई उग्रवादियों को गोली लगने की भी सूचना है। मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर पुलिस सर्च अभियान चला रही है।

दूसरी ओर खुद पर सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग निकले। चतरा एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की मुठभेड़ है। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version