आरएस पुरा। भारतीय जनता पार्टी की आरएस पुरा-मीरा साहिब मंडल इकाई की तरफ से शनिवार को कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी की तरफ से किए गए कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
मंडल प्रधान विक्रम संधू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान जिला के प्रभारी अयोध्या गुप्ता तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामलाल मुख्य तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा जिला महासचिव आकाश चोपड़ा, पूर्व नगर अध्यक्ष सतपाल पपी, राजेश चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष विक्रम संधू ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का बैठक में स्वागत किया और कहा कि कार्यकारिणी की बैठक करने का मकसद पार्टी की तरफ से आगामी दिनों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करना है तथा जो कार्य संपन्न हुए हैं उन पर मंथन किया गया है।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जनता तक लेकर जाएं ताकि पार्टी आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मंडल स्तर पर मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव तथा जिला प्रभारी अयोध्या गुप्ता ने बैठक को संबोधित किया और कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के लाखों लोगों को सरकार की लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इस पर भी कार्यकर्ताओं को आम लोगों के साथ चर्चा करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारत देश लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष लोकसभा के चुनाव भी होने जा रहे हैं ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ काम करने की जरूरत है। इस मौके पर रणजीत सिंह, सरदार हजूरी सिंह, कुलदीप सिंह तथा सुरिंदर कुमार सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए।