नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने बजट सत्र से पूर्व मंगलवार को संसद में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। संसद को सुचारू रूप से चलाने और सरकारी एजेंडे से विपक्ष के नेताओं को अवगत कराने के लिए हर सत्र से पूर्व सरकार इस तरह की बैठक बुलाती है।

वर्तमान सत्र 17वीं लोकसभा का अंतिम और बेहद छोटा सत्र है। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 के आम चुनावों से पूर्व अंतरिम बजट रखेंगी। सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा। नई सरकार 18वीं लोकसभा में आगे पूर्ण बजट पेश करेगी। इस सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version