रांची। एचईसी सप्लाईकर्मी तीन जनवरी को मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। एचईसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के लालदेव सिंह ने सोमवार को बताया कि दो जनवरी को समिति का एक प्रतिनिधिमंडल एचईसी के निदेशकों से मिलकर सप्लाई कामगारों के बोनस, उपस्थिति, इएसआइ, पे-स्लीप पर वार्ता करेगा।

उन्होंने बताया कि निदेशक सप्लाई कामगारों की समस्याओं पर स्पष्ट जानकारी नहीं देंगे, तो आंदोलन होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version