धनबाद। धनबाद के बड़े कोयला कारोबारी अनिल गोयल के लकी कोक इंडस्ट्री और लकी कोक मैन्यूफैक्चरिंग और दीपक पोद्दार के वसुधा उद्योग के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है। अनिल गोयल एवं दीपक पोद्दार के अलावा सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, साबिर आलम, पिंटू अग्रवाल, अनिल खेमका, राणा रंजीत सिंह आदि के ठिकाने भी खंगाले जा रहे हैं। सभी कोयला कारोबार से जुड़े हैं। अभी जांच जारी है। आयकर विभाग के सूत्रों ने अब तक कुल नकद तीन करोड़ रुपये बरामदगी की जानकारी दी है। इस दौरान ज्वेलरी, बैंक खाते एवं लॉकर भी मिले हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है।
छापेमारी के दौरान जमीन में बड़े पैमाने पर निवेश से संबंधित साक्ष्य भी मिले हैं। अनिल गोयल एवं दीपक पोद्दार के दर्जनभर पार्टनर और स्टाफ के भी ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। कई हार्डकोक भट्ठों में भी छापेमारी की गयी है। आयकर सूत्रों ने बताया कि दीपक पोद्दार के यहां भी निवेश के कई दस्तावेज मिले हैं। सभी जगहों पर कोयले के वैध-अवैध स्रोत की जांच की जा रही है। आयकर रिटर्न के मुकाबले मिले दस्तावेज से टैक्स चोरी के संकेत हैं। आयकर अधिकारी ने बताया कि कम से कम दो दिन और कार्रवाई चलेगी। छत्तीसगढ़ में अनिल गोयल के संबंधी के यहां भी छापेमारी हो रही है।
कहां-कहां आयकर की टीम ने की छापेमारी
अनिल गोयल के टिकियापाड़ा स्थित आवास और कार्यालय, तनेजा हाउस डुमरियाटांड़, दीपक पोद्दार के जोड़ा फाटक में आवास और दफ्तर, वेडलॉक ग्रीन होटल, मधुपुर में होटल, कपुरिया में महुदा हार्डकोक भट्ठा, तेतुलमारी शक्ति चौक स्थित काली माता सॉफ्ट कोक इंडस्ट्रीज, गोमो बरवाडीह में हार्डकोक भट्ठा, दुबड़ा बंगाल में अनिल गोयल के दो भट्ठे, संजय हार्डकोक बलियापुर, मां ज्वाला कोक इंडस्ट्री, क्राउन प्लाजा, अनिल खेमका के श्रीराम प्लाजा आॅफिस, मां ज्वाला कोक इंडस्ट्री श्याम ट्रेडर्स, लकी कोक इंडस्ट्री, लकी कोक मैन्यूफैक्चरिंग, झरिया में पिंटू अग्रवाल और रवि रवानी के आवास पर छापे पड़े हैं।