हजारीबाग के कोयला कोराबारी इजहार अंसारी ने अवैध ढंग से कोयला बेचकर 5 साल में 71 करोड़ 32 लाख 28 हजार 759 रुपए की कमाई की। ईडी मानती है कि कोल लिंकेज घोटाला मामले में इजहार अंसारी सिर्फ एक कड़ी है। इस घोटाले में अभी कई लोगों के नाम सामने आने है।
दरअसल, ईडी ने इजहार अंसारी के लिए काम करने वाले ट्रक ड्राइवर सैय्यद सलमानी और इजहार अंसारी समेत अन्य के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरु की थी. बाद में, झारखंड पुलिस ने आरोप पत्र दायर किया था. इजहार अंसारी और अन्य पर आईपीसी, 1860 और कोयला खदान अधिनियम की अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अवैध रूप से परिवहन किये गये 19 टन कोयले के साथ एक ट्रक को भी झारखंड पुलिस ने जब्त किया था.