रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार: मंगलवार को ईडी कार्यालय पहुंचे. शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के नाम से फोन कर धमकी देने के मामले में पूछताछ होनी है. ईडी जेलर पमोद कुमार को समन भेजकर दो जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. जेल धमकी दिए जाने के मामले को ईडी ने गंभीरता से लिया था. ईडी ने योगेंद्र तिवारी के सेल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा था. पूर्व में ईडी के छापेमारी में जेल में बंद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी द्वारा जेल मैनुअल का उल्लंघन का सामन्पु उजागर हो चुका है

ईडी ने मांगी सीसीटीवी फुटेज
ईडी ने उनसे सीसीटीवी फुटेज के साथ यह स्पष्टीकरण भी मांगा कि आरोपी को जेल के अंदर से कैसे फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ईडी पत्रकार को मिली धमकी के संबंध मे उनसे पूछताछ भी कर रही है। उनसे जेल की सीसीटीवी फुजेट लाने के लिए भी कहा गया है। जेल में लगे फोन के आसपास के क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल से संबंधित ब्योरा भी मांगा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version