काठमांडू। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी हो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उनके ससुराल नेपाल के जनकपुरधाम स्थित जानकी मंदिर परिसर में सवा लाख दीप जलाए जाने की तैयारी है।

जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंथ रामरोशन दास ने मंगलवार को बताया कि जानकी मंदिर परिसर में सवा लाख दीप जलाने की तैयारी है। विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से जानकी मंदिर में सवा लाख दीप जलाए जाएंगे। मंदिर प्रबंधन की तरफ से 22 जनवरी को विशेष पकवान बनाया जाएगा जिसे प्रसाद के रूप में सम्पूर्ण जनकपुरवासियों के घर वितरण किया जाएगा।

जानकी मंदिर के महंथ रामरोशन दास ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वो 22 जनवरी की शाम को अपने-अपने घरों को दीपों से रौशन करें। महंथ ने कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना ना सिर्फ जनकपुरवासियों के लिए बल्कि सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के लिए विशेष आनंद का विषय है। उन्होंने कहा कि उत्सव ऐसा होना चाहिए जैसे कि दीपावली के समय करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version