जूनागढ़। जूनागढ़ के 3 पुलिसकर्मियों को केरल के व्यापारी से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इनमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के पीआई अरविंद गोहिल, एएसआई दीपक जानी और माणावदर के सीपीआई तरल भट्ट के नाम शामिल हैं। तीनों के खिलाफ बी डिवीजन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनपर केरल के व्यापारी का बैंक अकाउंट अनफ्रिज करने के लिए लाखों रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार एसओजी ने केरल के एक व्यापारी कार्तिक भंडेरी का बैंक अकाउंट फ्रिज किया था। इसे अनफ्रिज करने के लिए लाखों रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। केरल के व्यापारी ने जूनागढ़ के रेंज आईजी निलेश जाजडिया से सम्पर्क कर इसकी शिकायत की। रेंज आईजी ने मामले की जांच कर तत्काल एसओजी अरविंद गोहिल और दीपक जानी को निलंबित कर दिया। इसके बाद शिकायत के आधार पर बैंक अकाउंट फ्रिज करने के मामले की जांच विस्तार से की गई।