रांची। शनिवार को श्री चैती दुर्गा मंदिर (भूतहा तालाब) के प्रांगण के बाहर राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी ने अपने सांसद मद से बने प्याऊ का उद्घाटन किया। साथ ही तिल सकरात के शुभ अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण, बच्चों के बीच पतंग और सभी के बीच खिचड़ी, दही-चूड़ा, चिप्स, अचार का वितरण किया। साथ ही कहा कि मैं सभी के हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी रहूंगी।
युवाओं के चहेते वार्ड 18 के प्रत्याशी सोमवित माजी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हम सभी लोग वार्ड 18 सहित तमाम रांची विधानसभा के लोगों के लिए हर परिस्थिति में खड़े हैं। उनका आवास 24 घंटा खुला है आमजनों के लिए। इस प्याऊ के उद्घाटन के अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी, वार्ड 18 के प्रत्याशी सोमवित माजी, नंद किशोर सिंह चंदेल, संजय सिंह लल्लू,भोलू सिंह, राहुल सिंह, शंकर दुबे, रवि कुमार पिंकू, राधा हेमरोम, पिंटू पासवान, विक्की कुमार, अशोक महतो, मुकेश सिंह, करण सिंह, मोहित रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, सौरभ रजक, नमन भरतिया, प्रियांशु वर्मा, आयुष वर्मा, पवन रजक, सूरज गुप्ता, शुभम सिंह, ऋत्विक मोदक, लकी रजक, प्रिंस मोदी आदि हजारों कि संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version