रांची। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मुझे लगता है कि बाबा के मंदिर को लेकर जो भी राजनीति करता है, उसका विनाश निश्चित है और मैं आपको बड़े दावे के साथ कह रहा हूं कि अगले आने वाले 7 झारखंड सरकार के लिए दिन बेहद बुरे होने वाले है।
दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मंगलवार को देवघर स्थित बाबा बैधनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान भाजपा सांसद ने मंदिर में विधि-विधान से बाबा भोले की पूजा-अर्चना की। वहीं, इस मौके पर उनके कई लोग मौजूद रहे।
निशिकांत दुबे ने क्या कुछ कहा
वहीं, बाबा भोले के दर्शन के बाद पत्रकार से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने देवघर मंदिर में सजाने को लेकर कहा कि यहां के SDO बाबा बैधनाथ मंदिर के प्रभारी हैं। उन्हें मैंने खुद फोन किया और कहा कि बाबा भोले का मंदिर की सजावट होनी चाहिए। क्योंकि मंदिर का सरकारीकरण हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस ट्रस्ट के चेयरमैन हैं और मैं ट्रस्टी हूं।
हालांकि, मंदिर को नहीं सजाया गया। जब दोबारा इस बात की जानकारी मुझे मिली तो फिर मैंने कहा कि अगर आप मंदिर में सजावट नहीं कर सकते हैं तो हम ही सजाते हैं। इसके बाद फिर लोगों को भेजा। इसके बावजूद भी इस पर राजनीति हो रही है।