-नशापान और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से हो बचाव
रांची। सांसद संजय सेठ ने 22 जनवरी को रामलल प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अपने-अपने घरों, मंदिरों में भव्य तरीके से समारोह मनाने की अपील की। अग्रसेन भवन रांची में रविवार को आयोजित रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अधिवेशन सह पदस्थापना समारोह में वह बोल रहे थे।
कहा कि 500 वर्षों बाद ऐतिहासिक पल 22 जनवरी को आया है। अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। केंद्र सरकार के कार्यालयों में हाफ डे की छुट्टी की घोषणा हुई है। पहली बार रिलायंस जैसी कंपनी में छुट्टी दी जा रही है। टाटा ने भी पहल की है। ऐसे ऐतिहासिक पल भूतो न भविष्यति वाले हैं। बाजार में केसरिया कपड़े, भगवा ध्वज, दीयों का संकट है। मतलब सब इस ऐतिहासिक समारोह को मनाने में जुटे हैं। ऐसे में अगर संभव हो तो समाज के लोग भी अपने संस्थानों में 22 जनवरी को अवकाश रखें, ताकि उनके कर्मी भी इस पल का आनंद ले सकें। मौके पर उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार को बधाई दी। समाज हित में उल्लेखनीय प्रयास करने वालों को सम्मानित भी किया। इस दौरान विधायक नवीन जयसवाल, कार्यक्रम के स्वागत मंत्री पवन कुमार शर्मा, महामंत्री ललित कुमार पोद्दार सहित अन्य भी उपस्थित थे।
सांसद ने मारवाड़ी समाज के लोगों से अपील करते यह भी कहा कि सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतें। समाज में कमजोर तबके के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए मदद की जरूरत हो, तो सब मिलकर प्रयास करें। रांची में झिरी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान पर काम शुरू होने की जानकारी भी उन्होंने दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version