-प्रधानमंत्री ने कालाराम मंदिर में की सफाई और पूजा
-नासिक में रोड शो और यूथ फेस्टिवल का किया उद्घाटन
-मुंबई में अटल सेतु का किया उद्घाटन, साथ में रोड-शो भी
आजाद सिपाही संवाददाता
नासिक/मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने नासिक में डेढ़ किमी का रोड शो किया। इसके बाद कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। दक्षिण की गंगा कही जानेवाली गोदावरी में पूजा भी की। मंदिर की साफ-सफाई की। स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर नासिक में 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इसके बाद रोड-शो हुआ। इसके बाद मुंबई में अटल सेतु का उद्घाटन किया, यहां भी रोड शो किया।
मोदी ने कहा कि आज देश का अंदाज और मिजाज पूरी तरह से युवा है। जो युवा होता है, वह पीछे नहीं रहता, बल्कि लीड करता है। अंतरिक्ष में भेजे गये चंद्रयान-3 और आदित्य एल1 इसके सबूत हैं। 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों की साफ-सफाई भी करें।
11 दिनों का विशेष अनुष्ठान किया शुरू
पीएम मोदी ने नासिक जिले में स्थित श्री कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान वह मंदिर परिसर में पोछा लगाते हुए नजर आये। उन्होंने मंदिर-परिसर में सफाई की और बाल्टी में पानी भर कर पोछा लगाया। उन्होंने यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान इसका जिक्र करते हुए देशभर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों में, सभी तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलायें और अपना श्रमदान दें। प्रधानमंत्री ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान शुरू किया है। इस दौरान वह व्रत रखेंगे।
यूथ फेस्टिवल में 8000 प्रतिभागी हो रहे शामिल:
नासिक में 12 से 16 जनवरी तक होनेवाले यूथ फेस्टिवल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस बार फेस्टिवल की थीम ‘विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा’ रखी गयी है। इस फेस्टिवल में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 8 हजार प्रतिभागी और कई टीमें भाग ले रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति को कम करें। इसने देश का नुकसान किया है। आप अपनी राय वोट के जरिए जाहिर करें। मोदी ने युवा शक्ति की ताकत की चर्चा की।
देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज का उद्घाटन
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज अटल सेतु का उद्घाटन किया। यह पुल मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ेगा। इससे दो घंटे की दूरी मात्र 20 मिनट में पूरी होगी। दिसंबर 2016 में मोदी ने इस पुल की आधारशिला रखी थी। पुल की लागत 17 हजार 843 करोड़ रुपये है। इस 21.8 किलोमीटर लंबे सिक्स लेनवाले ब्रिज को मुंबई ट्रांस हार्बर सी-लिंक भी कहा जाता है।
27 जनवरी को मोदी का झारखंड दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आयेंगे। वह सिंदरी खाद कारखाना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। रोड शो कार्यक्रम पर अभी विचार किया जा रहा है। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने दी। इससे पहले मोदी 14 नवंबर को रांची आये थे। रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने 15 नवंबर को खूंटी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था।