रांची । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के मार्गदर्शन में श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य के सभी संसदीय क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सह सर्टिफिकेशन कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू है जो 20 जनवरी तक चलेगा. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य के एनएलएमटी प्रशिक्षकों द्वारा सभी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के एआरओ के दायित्वों से जुड़े जरूरी बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के क्रम में पदाधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट, नामांकन, पोस्टल बैलट, चुनाव संबंधित सामग्री से संबंधित ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी दी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों, निर्वाचन प्रक्रियाओं तथा बारीकियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही ईडीसी, ईटीपीबीएस से जुड़ी तकनीकी जानकारी भी दी जा रही है. डाक मत-पत्र की मदद से मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी कोटि के मतदाताओं के लिए निर्धारित प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट जागरुकता के संबंध में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स भी विस्तार से बता रहे हैं. पदाधिकारियों से संबंधित विषयों पर टेस्ट भी लिए जा रहे हैं. साथ ही शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, ओएसडी गीता चौबे, अवर सचिव देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार हिस्सा ले रहे हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version