पटना। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को शामिल नहीं होने के राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीधे उनके निमंत्रण पर ही वार किया। उन्होंने कहा कि लालू को बुला भी कौन रहा है। लालू यादव की जगह तो जेल में है। जो आदमी गुंडों को संरक्षण देता हो उसका भगवान राम के दरबार में क्या काम? चिराग पासवान के दही-चूड़ा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए का हारना अभी से ही तय है।
लालू यादव के अयोध्या नहीं जाने के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा, लालू की जगह तो जेल में है
Previous Articleकोयला कारोबारी इजहार अंसारी 6 दिनों की रिमांड पर
Next Article राज्यपाल ने कहा, आखिर क्यों बीगड़ेंगे हालात