मौसम को देखते हुए झारखंड अभिभावक संघ ने स्कूलों को बंद करने की मांग की है. इस संबंध में झारखंड अभिभावक संघ की ओर से मुख्यमंत्री और स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव को ईमेल के जरिये पत्राचार किया है. जिसमें मांग की गयी है कि ठंड और शीतलहरी के मद्देनजर स्कूलों को बंद किया जाना चाहिए. पत्र में कहा गया है कि मौसम में अत्यधिक ठंड का असर देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने भी आनेवाले दिनों में बारिश और घना कोहरा छाये रहने की जानकारी दी है. ऐसे मौसम में आम जन जीवन पर विपरीत असर पड़ रहा है. वहीं, बच्चों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. राज्य में इन दिनों ठंड का आलम ये है कि कांके में तापमान तीन डिग्री तो मैक्लुस्कीगंज में तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की जानकारी दी गयी है. ऐसे में अभिभावक संघ अविलंब स्कूलों को बंद करने की मांग करता है. इस दौरान संघ ने जूनियर स्कूलों को बंद करने और सीनियर स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है. पत्र संघ के अध्यक्ष अजय राय ने लिखा है.
Related Posts
Add A Comment