बिहार में तेजी से बदलते सियासी सरगर्मी के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि दरवाजा बंद होता है, तो दरवाजा खुल भी जाता है। सुशील मोदी के इस बयान को जेडीयू की एनडीए में पुनर्वापसी को लेकर बड़ा संकेत माना जा रहा है। हालांकि दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मिलने के बाद पटना वापस लौटने के पहले सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू के साथ समझौते पर चुप्पी साध ली। लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अगला 48 घंटा बिहार की राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।इधर, बिहार में तेजी से बदलती राजनीतिक घटनाक्रम के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के प्रमुख चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा है। इससे पहले चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार की राजनीति पर उनकी नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार करें, सब कुछ साफ हो जाएगा। शुक्रवार को लोजपा के सीनियर नेताओं की बैठक होनी है।