बर्लिन अस्पताल की जमीन मामले में हुई पूछताछ
रांची। प्रीति कुमार शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे रांची स्थित इडी के जोनल कार्यालय पहुंचीं। बर्लिन अस्पताल की जमीन मामले में इडी ने बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया था। इससे पूर्व पहला समन भेज कर 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि प्रीति कुमार ने इडी से समय की मांग की थी। इसके बाद इडी दूसरा समन भेज कर 12 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया।
बता दें कि पांच दिसंबर को इडी के अधिकारी सर्वे करने बर्लिन अस्पताल पहुंच कर अस्पताल की जमीन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला था। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को जब्त किया गया। अस्पताल की जमीन का मालिकाना हक प्रीति कुमार के नाम है।
इडी सूत्रों के मुताबिक रांची में स्थित बर्लिन अस्पताल के मालिकाना हक के बारे में ऐसा माना जाता है कि वह प्रीति कुमार के नाम से है। जांच एजेंसी इडी द्वारा पिछले कुछ समय पहले बड़गाई अंचल अधिकारी से इसी अस्पताल सहित कुछ अन्य प्रॉपर्टी के दस्तावेज और उसके डीड, खतियान इत्यादी दस्तावेजों की कॉपी और एक रिपोर्ट मांगी गयी थी। अस्पताल की जमीन से संबंधित दस्तावेजों को तैयार करने में बड़े स्तर की जालसाजी की गयी थी और खाता नंबर 54 और प्लॉट नंबर 2711 की जमीन प्रीति कुमार के नाम पर खरीदी गयी थी। करीब तीन करोड़ की प्रॉपर्टी को खरीदी गयी। जमीन अलग-अलग तारीखों पर खरीदी गयी थी, इसमें अलग-अलग डीड का जिक्र है।