पलामू। पलामू जिले में एक पुलिस अधिकारी पर नेशनल हाईवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप सामने आया है। इस मामले में संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। जांच के बाद सब-इंस्पेक्टर राजेश बैठा को निलंबित कर दिया गया है, वहीं थाने में तैनात सभी पुलिस जवानों को भी स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस संबंध में पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक ट्रक को रोककर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त नजर आ रहे थे। वीडियो के आधार पर उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए। बिश्रामपुर के एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी के नेतृत्व में की गई जांच में पुलिसकर्मियों का आचरण अनुशासनहीन और संदेहास्पद पाया गया।

जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर राजेश बैठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही सार्जेंट मेजर को निर्देश दिया गया है कि थाना में तैनात सभी गार्डों को तत्काल बदला जाए। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें पुलिस की किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो वे बेहिचक इसकी सूचना साझा करें। उन्होंने इसके लिए 7070452955 नंबर वाला कंट्रोल रूम हेल्पलाइन भी जारी किया है। एसपी का कहना है कि पारदर्शी और जवाबदेह पुलिस व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version