बोकारो। गजवा-ए-हिंद के लिए टारगेट किलिंग की योजना बनाने वाला आतंकी असहर को दिल्ली स्पेशल सेल की टीम बोकारो लेकर आई। गुरुवार को दिल्ली से स्पेशल टीम असहर दानिश को लेकर बोकारो के पेटरवार पहुंची।

इसके बाद स्पेशल सेल की टीम उसे अपने साथ पेटरवार के उतासरा स्थित महतो बीज भंडार लेकर गई थी, जहां से पूर्व में उसने कुछ सामान खरीदा था। उसके बाद उसे स्पेशल सेल की टीम वापस लेकर लौट गई।

कुछ टारगेट हत्या को देना था अंजाम
पकड़े गए आतंकी दानिश कुछ टारगेट हत्याओं को अंजाम देने की भी फिराक में था। पुलिस ने इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में आईईडी बनाने की सामग्री और उपकरण जब्त किए थे इसके अलावा, उनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

जांच में यह भी पता चला है कि अशहर दानिश का हैंडलर पाकिस्तान से है। यह हैंडलर बाहर से खुद को एक पेशेवर कंपनी का सीईओ बताता था, जबकि आंतरिक समूह में दानिश का कोड गजवा नेता था। यह समूह एनजीओ की आड़ में जमीन हथियाने की कोशिश भी कर रहा था। अब तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version