नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में सिंधिया के देश में विमानन संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों की प्रशंसा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आर्थिक प्रगति के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की है।