नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जननायक कर्पूरी ठाकुर का भावपूर्ण स्मरण किया। प्रधानमंत्री ने जननायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर आज सुबह लिखा है, ”देशभर के परिवारजनों की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म-शताब्दी पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। इस विशेष अवसर पर हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भारतीय समाज और राजनीति पर उन्होंने जो अविस्मरणीय छाप छोड़ी है, उसे लेकर मैं अपनी भावनाओं और विचारों को आपके साथ साझा कर रहा हूं।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version