जयपुर। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 जनवरी से शुरू होगा। इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से सम्बधित सभी नियमों की जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक विस्तृत वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकेंगे।

उम्मीदवार अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 17 जनवरी को प्रात: 11 से 06 फरवरी रात 11 बजे तक https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अग्रेंजी विषय साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र है। पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क 550 रुपए तय किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version