रांची। उत्पाद भवन के हाजत में युवक की खुदकुशी के बाद उसके परिजनों और आक्रोशित लोगों ने बुधवार को लालपुर चौक पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सिटी डीएसपी दीपक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इस दौरान दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतार लग गईं। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस ने वाहनों को दूसरे रास्ते से होकर निकलवाया।

डीएसपी ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटा दिया गया है।

इससे पहले सात जनवरी को भी नितेश विश्वकर्मा उर्फ नितेश लोहरा के शव के साथ परिजनों ने लालपुर चौक को जाम कर दिया था। परिजन प्रशासन और सरकार से न्याय की मांग कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि उत्पाद विभाग की टीम ने छह जनवरी को नितेश लोहरा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। चार लोगों से फाइन लेने के बाद उनको छोड़ दिया गया लेकिन नितेश को उत्पाद भवन के हाजत में बंद कर दिया गया था। नितेश ने छह जनवरी की देर शाम उत्पाद भवन के हाजत के बाथरूम में खुदकुशी कर ली थी।

दूसरी ओर उत्पाद विभाग ने इस मामले में तीन उत्पाद सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें उत्पाद सब-इंस्पेक्टर ललित सोरेन, पंकज कुमार, रूपेश कुमार और उत्पाद सिपाही रवि कुमार हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version