काठमांडू। नेपाल दौरे पर यहां पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की।
दो दिनों के नेपाल भ्रमण पर आज सुबह काठमांडू पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने सबसे पहले नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से शिष्टाचार मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति पौडेल ने दोनों देशों के बीच रहे अद्वितीय संबंधों को और अधिक सुदृढ़ किए जाने पर जोर दिया।
राष्ट्रपति के साथ मुलाकात में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार हमेशा ही नेपाल के साथ अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नेवरहुड फर्स्ट पॉलिसी के कारण भी नेपाल भारत की प्राथमिकता में रहता है। जयशंकर ने यह भी कहा कि नेपाल के साथ जन स्तर से लेकर पौराणिक और आध्यात्मिक संबंध होने के कारण भी भारत के लिए नेपाल एक विशेष स्थान रखता है।
एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड से भी शिष्टाचार मुलाकात की। प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने बडे ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
अपने भारत भ्रमण के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई साझेदारी के कारण नेपाल की विकास गति बढ़ने की जानकारी देते हुए प्रचण्ड ने कहा कि भारत की नई विद्युत नीति के कारण नेपाल को कम समय में ही अपेक्षा से अधिक आर्थिक फायदा हुआ है। प्रचण्ड ने भारत के साथ मिलकर नेपाल की कई बड़ी परियोजनाओं को शुरू करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।
प्रचण्ड के साथ मुलाकात में भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत की मोदी सरकार का ध्यान सिर्फ समझौते करने में ही नहीं रहता बल्कि समय पर उसका कार्यान्वयन करना भी उद्देश्य रहता है। जयशंकर ने कहा कि नेपाल के विद्युत और पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए भारत हमेशा ही तत्पर रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल के चहुंमुखी विकास के लिए भारत हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार है।