अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गयी है। जैसे ही भक्तों ने रामलला की पहली छवि देखी तो मानो उनका सपना पूरा हो गया है। उनका जीवन सुखद हो गया है। कइयों के नयन भी भीग गये। इसी क्रम में राम मंदिर आंदोलन में पहली पंक्ति में शामिल साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी भव्य राम मंदिर को अपनी आंखों के सामने देख अपने आंसू नहीं रोक पाई। दोनों गले लगकर खूब रोईं। समझा जा सकता है कि आज इनका भी वर्षों का सपना पूरा हुआ है। साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती ने राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निबाई थी। आज भगवान राम का करीब 500 सालों का वनवास भी खत्म हो गया है। आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान हो गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version