हंटरगंज/ चतरा। वशिष्ठनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अहले सुबह विशेष छापामारी अभियान चलाकर चार पिकअप वाहन को जब्त किया। जब्त पिकअप वाहन से 21 गायों की बरामदगी की गयी। वही तस्करी के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार का चतरा जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार लोगों मे सभी बिहार के रहने वाले हैं। जिसमें ब्रजेश यादव-बालापुर, सन्नी कुमार यादव ग्राम-मोंगुरा थाना-जगदीशपुर जिला-भोजपुर, सोमनारायण यादव ग्राम-स्वामी जी का मठीया, थाना-सिमरी, मनीष कुमार यादव ग्राम बुझावन टोला, थाना-जगदीशपुर जिला-भोजपुर, सोनालाल यादव -सपही थाना-ब्रहमपुर जिला-बक्सर, सन्नी कुमार यादव, ग्राम-मोंगुरा थाना-जगदीशपुर, जिला-भोजपुर, कामता यादव, ग्राम थाना-दोमुहान जिला-बलिया, राजकिशोर यादव सा०-पाण्डेयपुर, थाना-ब्रहमपुर जिला गया शामिल है। उक्त लोगों के पास से छ: मोबाइल 9300 नगदी बरामद किया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि पशु तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version