कुजू। मुरपा कुजू स्थित श्रीराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में निमार्णाधीन पावर प्लांट में एंगल लगाते वक्त ऊपर से गिरकर एक ठेकाकर्मी बेहोश हो गया। मामला गुरुवार की दोपहर की बतायी जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही ठेका कंपनी के लोगो ने उसे आनन – फानन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इधर, रांची ले जाने के क्रम में उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। इधर, कर्मी की मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों ने शुक्रवार अहले सुबह मृतक के शव को लेकर फैक्ट्री का मुख्य गेट जाम कर दिया। वहीं, कर्मियों को प्लांट के अंदर जाने से रोक दिया। मृतक के परिजन 20 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहें थे। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने परिजनों से जाम हटाने लेने का आग्रह किया। लेकिन मृतक के परिजन 20 लाख रुपए मुआवजा पर अड़े हुए थे। जानकारी के अनुसार, मृतक ठेकाकर्मी बरियाही चानन सिमरिया घाट बेगूसराय निवासी रामबाबू राय (50वर्ष) पिता स्व कमली राय श्रीराम पावर एन्ड स्टील फैक्ट्री परिसर में आउटसोर्सिंग कंपनी जीटीपीपीएल के अधीन फिटर पद पर कार्यरत था। करीब 7 घण्टे के हाइ वोल्टेज ड्रामे के बाद फरीदाबाद की आउटसोर्सिंग कंपनी प्रतिनिधि, कुजू पुलिस एवं मृतक के परिजनों के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ढ़ाई लाख मुआवजा राशि का तत्काल भुगतान के बाद परिजन शव को फैक्ट्री गेट से हटाने पर सहमत हुए। जिसके बाद फैक्ट्री का बाधित कामकाज सामान्य रूप से शुरू हुआ। राम बाबू राय सीएमपीडीआई कैंप ओरला में रहकर उक्त प्लांट में ठेकाकर्मी का कार्य करते थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version