रांची। विधायक सुदेश कुमार महतो ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ संजय श्रीवास्तव के साथ कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में बैठक की। सुदेश महतो ने डॉ संजय श्रीवास्तव के साथ सिल्ली विधानसभा के साथ तमाड़ क्षेत्र में जंगली हाथियों द्वारा किये जा रहे नुकसान पर चर्चा की। साथ ही हाथियों से ग्रामवासियों के जन-धन और फसलों के बचाव के सभी उपायों और सुझावों पर मंथन किया।
उन्होंने सोनाहातू मध्य क्षेत्र और राहे के लिए एक संयुक्त टीम का गठन करने की बात कही। सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में देश में हो रहे रिसर्च के आधार पर अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग हाथियों के हमलों को रोकने के लिए करने का निर्देश दिया।

समय-समय पर मिले हाथी भगाने का प्रशिक्षण
बैठक में कहा गया कि सोनाहातू और राहे की संयुक्त टीम प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने, राहत पहुंचाने के साथ-साथ बचाव के लिए भी काम करेगी। इस क्रम में सुदेश महतो ने हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हाथी भगाने का प्रशिक्षण दिलाने को लेकर चर्चा की। हाथियों को भगाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने और मुआवजे की राशि का समय पर भुगतान कराने की बात भी उन्होंने की। प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सभी सुझावों और निर्देशों का जल्द से जल्द अनुपालन किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version