पटना: बिहार के राजभवन में आज दी गई हाई-टी पार्टी में जो तस्वीरें सामने आई है उसने तेजस्वी यादव सीन से आउट नजर आ रहे हैं. नीतीश के चेहरे पर लंबे समय बाद मुस्कान देखेन को मिली है. नीतीश की गुम हो चुकी मुस्कान बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में दिखी है. काफी दिनों बाद इस रंग में नीतीश को देखा गया है.

जेडीयू और बीजेपी के सभी नेता ऐसे मिल रहे थे जैसे बरसों से बिछड़े हुए हों. जो तस्वीरें सामने आई हैं. उसमें फ्रेम से तेजस्वी आउट हैं. राजभवन में बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच मुलाकात गर्मजोशी भरी थी. तेजस्वी यादव को भी इस हाई टी पार्टी में निमंत्रण था लेकिन वो नहीं पहुंचे तो उनकी पर्ची हटाकर मंत्री अशोक चौधरी बैठ गए. नीतीश कुमार जब राजभवन से बाहर निकले तो वो विजय सिन्हा के साथ आए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी राज भवन के अंदर अगल-बगल बैठे थे. दोनों नेता गवर्नर हाउस से बाहर निकल चुके हैं और मुख्यमंत्री आवास जा चुके हैं. इधर राष्ट्रीय जनता दल भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ रणनीति बनाने में जुटे हैं राष्ट्रीय जनता दल भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version