पटना: बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच आरजेडी और जेडीयू के नेताओं के बयान आपस में तल्ख होने लगे हैं.जेडीयू के INDIA गठबंधन छोड़कर NDA में जाने की सियासी चर्चा के बीच आरजेडी सांसद मनोज झा ने सीएम नीतीश कुमार से संशय की स्थिति को दूर करने की मांग की तो जेडीयू ने उनके बयान पर तुरंत पलटवार किया.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार कभी कन्फ्यूजन में नहीं रहते हैं.वे फ्रंटफूट से राजनीति करते हैं.जेडीयू को किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं है.अब जिनको कन्फ्यूजन है वो जानें..

बतातें चलें कि गणतंत्र दिवस को लेकर राजभवन में आयोजित हाई-टीम ने सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ कई मंत्री पहुंचे,पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे.इस सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि था कि जो नहीं आये हैं,उनसे जानकर पूछिए.. सीएम नीतीश और जेडीयू प्रवक्ता नीरज के बायन से स्पष्ट है कि अब महागठबंधन की सरकार ज्यादा समय की मेहमान नहीं है.वहीं इस नई परिस्थिति के मद्देनजर लालू यादव और तेजस्वी यादव भी एक्टिव नजर आ रहे .ये लोग आरजेडी के सीनियर नेताओं के साथ ही आरजेडी कोटे की मंत्रियों के साथ बैठक की है और शनिवार को विधायक,विधान पार्षद,सांसद और पार्टी के नेता शामिल होंगे.वहीं जेडीयू और बीजेपी के विधायकों और पार्टी नेताओं की बैठक भी शनिवार को संभावित है.अगर सबकछ इसी तरह चलता रहा तो संभव है कि शनिवार को ही नये गठबंधन के साथ नीतीश कुमार राजभवन जा सकते हैं

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version