-राजनीति के चक्कर में आम नागरिकों को नहीं मिल रहा लाभ

रामगढ़। सीटीओ मिलने के बाद सिरका कोलियरी में उत्पादन पांच वर्षों के बाद शुरू हो गया है। कोलियरी खोलने के बाद अब यहां राजनीतिक अखाड़ा भी तैयार हो गया है। जैसे ही सीसीएल प्रबंधन ने माइनिंग शुरू करने की खबर दी वैसे ही राजनीतिक दलों के नेता अपना दबदबा बनाने के लिए उतर आए हैं। पहले आजसू और अब कांग्रेस भी इस अखाड़े में कूद गई है। जैसे ही सिरका अरगड्डा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक ने कार्य शुरू किया आजसू के दबंग नेता माने जाने वाले तिवारी महतो ने लोकल सेल का गठन कर वहां अपना दावा पेश कर दिया। इसके बाद आजसू नेताओं का विरोध स्थानीय स्तर पर शुरू हुआ।

धीरे-धीरे यह मामला आम नागरिकों से ऊपर हो गया और अब कांग्रेस इस राजनीतिक अखाड़े में उतर गई है। कांग्रेस ने यह दावा किया है कि कुछ लोग दबंगई के साथ कोलियरी पर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं और अपने हिसाब से वहां कार्य करवाना चाहते हैं। लेकिन यह संभव नहीं है। कांग्रेस ने 17 जनवरी को इस कोलियरी को बंद करने का ऐलान किया है। कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता देवी ने स्थानीय लोगों के समर्थन में इस बंद को बुलाया है। उन्होंने कहा है कि लोकल सेल का लाभ आम नागरिकों को मिलना चाहिए। सबसे पहले वे लोग आते हैं जो इस क्षेत्र में विस्थापित हुए हैं।

लोकल सेल के गठन को लेकर हो रही राजनीति
सिरका अरगड्डा कोलियरी में लोकल सेल के गठन को लेकर ही पूरी राजनीति हो रही है। कांग्रेस कमेटी ने इस बात का दावा किया है कि स्थानीय लोगों को उस कमेटी में तवज्जो नहीं दी जा रही है। उन्हें बराबर का हक मिलना चाहिए। इसके अलावा दंगल वाले मजदूरों का लगभग एक करोड़ सिरका लोकल सेल संचालन समिति के पास बकाया है, जिसका भुगतान होना चाहिए। मजदूरों का लोडिंग चार्ज बढ़ाया जाए, सिरका सेल में दंगलों की भौतिक स्थिति की जांच भी होनी चाहिए।

रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव संसाधन के द्वारा अरगड्डा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक को आंदोलन को लेकर एक ज्ञापन सोपा गया है। 17 जनवरी को अनिश्चितकालीन चक्का जाम और धरना में पूर्व विधायक ममता देवी भी शामिल होंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version