काठमांडू। नेपाल की एक संसदीय समिति की बैठक में उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब एक सांसद ने संसदीय समिति के अध्यक्ष को भरी बैठक में खत्म करने की धमकी दे डाली। इस समय बैठक में एक पूर्व प्रधानमंत्री भी मौजूद थे।
यह घटना गुरुवार को संसद भवन में अंतरराष्ट्रीय संबंध और नागरिक उड्डयन पर संसदीय समिति की बैठक के दौरान हुई। बैठक का संचालन संसदीय समिति के अध्यक्ष राजकिशोर यादव कर रहे थे। बैठक के दौरान नेपाल की सरकारी विमान कंपनी के घाटा में जाने को लेकर चर्चा चल रही थी। सत्ता पक्ष के सांसदों की बात पर नेपाल मजदूर किसान पार्टी के संसद प्रेम सवाल ने आपत्ति दर्ज की। बार-बार आपत्ति दर्ज कराने पर अध्यक्षता कर रहे राजकिशोर यादव ने बीच में ना बोलने की हिदायत दी। बस इसी बात पर दोनों के बीच जमकर बहस हुई। बाकी सांसदों ने बीच बचाव भी किया, लेकिन इन दोनों के बीच विवाद और अधिक तनावपूर्ण होता गया।
इस बैठक के लाइव वीडियो फीड में दिख रहा है कि राजकिशोर यादव की हिदायत पर प्रेम सवाल बैठक में हूटिंग करने की धमकी दे रहे हैं। गुस्से में बोल रहे प्रेम सवाल संसदीय समिति के सभापति को धमकी देते हुए एक दिन खत्म करने की चेतावनी भी दे रहे हैं। यह बात वो बार-बार दोहरा रहे हैं। इस विषय पर राजकिशोर यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद प्रेम सवाल का व्यवहार असंसदीय था। उन्होंने बताया कि अगली कुछ बैठकों में उनके आने पर रोक लगाने को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।