रांची। धनबाद के मधुबन में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग और आगजनी की घटना के संबंध में आजसू की छह सदस्यीय समिति ने जांच रिपोर्ट पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को सौंप दी है। समिति के सदस्यों ने प्रभावित परिवारों से 15 जनवरी को मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली थी। समिति में मांडू विधायक निर्मल महतो, गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो, पूर्व न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव, पूर्व डीआइजी सुबोध प्रसाद, पार्टी के प्रधान सचिव राजेंद्र मेहता और राधेश्याम गोस्वामी शामिल थे।

यह है जांच रिपोर्ट में
बीसीसीएल ने आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप को सीमांकन और चहारदीवारी निर्माण के लिए एजेंसी नियुक्त किया है।
स्थानीय लोगों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा और नियुक्ति से संबंधित मामलों का निराकरण लंबित है।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है।
सांसद का नाम गलत मंशा से एफआइआर में अंकित कर मुद्दे को भटकाने का प्रयास हो रहा है।
हिलटॉप कंपनी ग्रामीणों और स्थानीय रैयतों की आवाज दबाने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों का सहारा ले रही है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version