पूर्णिया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी कुन्दन कुमार (भा.प्र.से.) ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, जिले के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां 22 से 23 जनवरी 2025 तक स्थगित रहेंगी। इस आदेश में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान भी सम्मिलित हैं।

हालांकि, कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जाएंगी, जिसमें विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए चल रही विशेष कक्षाएं पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। साथ ही, सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय अवधि के दौरान उपस्थित रहकर विद्यालयी एवं विभागीय कार्यों का समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।

जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन से इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और तदनुसार अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया है। यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version