रामगढ़। रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट नगर में कोयला व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया। कारोबारी की पहचान अनिल केसरी के रूप में हुई है। अनिल केसरी को इलाज के लिए रांची लाया गया है। जानकारी के अनुसार अनिल केसरी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने कार्यालय में अपने सहयोगियों के साथ बैठकर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और दो राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। इस गोलीबारी में अनिल केसरी को कमर के नीचे गोली लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और अनिल को उठाकर रांची रोड स्थित निजी नर्सिंग होम ले गए। यहां उनका प्राथमिक उपचार कर रांची रेफर कर दिया है। कुजू ओपी पुलिस और मांडू के सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने कार्यालय मे लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर सबूत जुटा रही है।

मामले में एसपी अजय कुमार ने कहा कि अपराधियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। इसके लिए एक एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version