सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास संलग्न तेलीपारा इलाके में एक कुकर गोदाम भीषण आग में जलकर राख हो गया। घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी गयी है। हालाकिं घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि आशीघर चौकी अंतर्गत तेलीपारा संलग्न इलाके में स्थित एक कुकर के गोदाम में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग इतना भीषण था कि दूर से ही इसकी लपटे देखी जा रही थी। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग के कर्मी और आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पहले दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग भीषण होने की वजह से दमकल की तीन और गाड़ियां बुलाई गई। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में पूरा गोदाम जलकर राख हो गया। आशीघर चौकी की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।