रांची। राज्य सरकार के कर्मियों का एक जुलाई 2024 के प्रभाव से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मंजूरी मिल गयी है। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग ने तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दिया। वर्तमान में सातवां वेतन प्राप्त राज्य कर्मियों को 50 प्रतिशत मिल रहा है अब तीन प्रतिशत बढ़ने के बाद उन्हें 53 प्रतिशत डीए मिलेगा।
वहीं, बढ़ा महंगाई भत्ता का लाभ सातवां वेतनमान प्राप्त पेंशनधारी व पारिवारिक पेंशनधारियों को भी मिलेगा। ऐसे में जनवरी माह के वेतन से राज्यकर्मियों व पेंशनधारियों को बढ़ा हुआ डीए के साथ वेतन- पेंशन का भुगतान किया जायेगा। उन्हें जुलाई से दिसंबर माह तक छह माह का बकाया भुगतान भी किया जायेगा।