नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपनी समकक्ष पेनी वोंग को ‘ऑस्ट्रेलिया दिवस’ की शुभकामनाएं दी है। ऑस्ट्रेलिया दिवस हर वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। यह 1778 में सिडनी को ब्रिटेन के यूनियन फ्लैग के साथ पहुंचे पहले बेड़े के आगमन का प्रतिनिधित्व करता है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-आस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी में निरंतर होती वृद्धि की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इसे दोनों देशों की जनता को लाभ मिल रहा है और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्मृति को बढ़ावा मिल रहा है।
इसी क्रम में पेनी वोंग ने डॉ. एस जयशंकर और भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया एक शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ काम करना जारी रखेगा, जहां संप्रभुता को सम्मान दिया जाता है।