पलामू। पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह से जुड़े चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारियां विभिन्न इलाकों में की गईं और फिलहाल पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है। इन अपराधियों ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं, जिनकी जानकारी जल्द ही प्रेस वार्ता के जरिए सार्वजनिक की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इन अपराधियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से स्टोन माइंस के संचालकों को धमकी देकर रंगदारी की मांग की जा रही थी।