रांची। विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ का रांची महानगर संयोजक अधिवक्ता जगदीश चंद्र पांडेय को बनाया गया है। अधिवक्ता राम कृष्णा भगत, अधिवक्ता गंगाधर नायक और अधिवक्ता मनीष सिंह को सहसंयोजक बनाया गया है।

रांची के किशोरगंज स्थित प्रांत कार्यालय में शनिवार को बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रांत सहमंत्री सह बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा कि समाज में अधिवक्ता की महत्वपूर्ण भूमिका हैं और समाज में कानून के वजह से ही सभी लोग अमन चैन से ही जीवन यापन करते हैं। महानगर अध्यक्ष कैलाश केशरी ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि महानगर में विधि प्रकोष्ठ के नए टीम से आत्मबल मिलेगा और कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी। केशरी ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ जल्द ही कार्यकर्ताओं को कानूनी जानकारी देने का कार्य करना शुरू करेगी।

इस दौरान प्रांत प्रचार-प्रसार सहप्रमुख प्रकाश रंजन, महानगर मंत्री विश्व रंजन, सत्संग प्रमुख योगेश और अधिवक्ता अमित पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version