पाकुड़। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव, डीसी मनीष कुमार एवं एसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को जरूरतमंद बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर मंत्री ने अभिभावकों से बच्चों को रोजाना स्कूल भेजने की अपील की और साथ ही उन्होंने अभिभावकों से कहा कि स्कूल से घर लौटने पर बच्चों से जानकारी लें कि उन्होंने क्या सीखा। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना है की गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, उनका उद्देश्य हर घर में शिक्षा का दीप जलाना है। इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।

वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो तो डीसी और एसपी को बेहिचक बतायें। मंत्री ने सभी बच्चों से जानकारी ली कि आप सभी को स्पांसरशिप योजना के तहत चार हजार रुपये मिल रहे हैं या नहीं। इसके साथ ही डीसी ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने के लिए काफी टिप्स भी दिये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version