रघुवर दास से मिले राजेंद्र प्रसाद पुन: राजनीति में वापसी पर बधाई दी
रांची। मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने पूर्व राज्यपाल और भाजपा नेता रघुवर दास से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष और जन सेवा को लेकर पुन: राजनीति वापसी करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य की राजनीति पर चर्चा हुई।

राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड की जनता ने रघुवर दास के पांच वर्ष के कार्यकाल को देखा है। प्रसाद ने कहा कि राज्य कि जनता की इच्छा थी कि रघुवर दास, राज्य की राजनीति में वापस आयें और विकास के साथ-साथ झारखंड को सही दिशा दें। राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि रघुवर दास ने राज्यपाल जैसे प्रतिष्ठित पद को छोड़कर गरीब-गुरबा की सेवा को लेकर पुन: राजनीति में वापस आयें हैं। रघुवर दास के द्वारा पुन: भाजपा की सदस्यता लेने पर राजेंद्र प्रसाद ने स्वागत किया है। कहा, राज्य की जनता को रघुवर दास से काफी उम्मीदें हंै।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version