रांची। जमीन कारोबारी मधुसूदन राय उर्फ मधु राय हत्याकांड का खुलासा रांची पुलिस ने कर दिया है। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्याकांड की साजिश रचने वाले एवं एक शूटर सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 दिसंबर 2024 को मधुसूधन राय की नामकुम इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

जमीन कारोबारी मधुसूधन राय के हत्या की साजिश रचने और हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार कर लिये गये हैं। 15 दिसम्बर 2024 को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रामपुर के पास जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने एसआइटी का गठन किया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version