नायब सैनी ने ‘पानी में जहर के दावे’ पर केजरीवाल को घेरा, दागे सवाल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के ‘पानी में जहर के दावे’ पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सैनी ने उनसे कुछ सवालों का जवाब मांगा है। और जवाब न देने पर मानहानि का दावा करने की चेतावनी दी है।

सैनी ने कहा कि केजरीवाल बताएं कि हरियाणा ने दिल्ली के पानी में कौन सा जहर मिलाया? पानी रोकने के लिए कौन दीवार बनाई? सैनी ने मंगलवार को वीडियो जारी करके केजरीवाल को इस मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पानी को दिल्ली आने से रोक दिया, क्योंकि उन्हें पता लगा कि इसमें जहर है।

नायब सैनी ने सवाल किया कि इंजीनियरों ने किस तरह निष्कर्ष निकाला कि इस पानी में जहर है? केजरीवाल बताएं कि कौन सा जहर डाला गया और कितने टन जहर डाला गया है। अगर पानी जहरीला था तो कितनी मछलियां मरी हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ की राजनीति करने में केजरीवाल का कोई सानी नहीं। केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहां वे पैदा हुए हैं। हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र नदी मानते हैं।

सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने वर्ष 2020 में वादा किया था कि अगर यमुना को दूषित होने से नहीं बचाया तो कभी वोट नहीं मांगूंगा। इस बार चुनाव में संभावित हार को देखकर केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरंत माफी मांगें। वरना उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version