पलामू। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पलामू के अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे के नेतृत्व में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर से डालटनगंज स्थित आवास पर बुधवार को शिष्टाचार मुलाकात की गई। बुके देकर सम्मानित किया और गरीबों के बच्चों को शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिले, इसपर लंबी बातचीत हुई।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक सीमित संसाधनों में बेहतर शैक्षणिक प्रर्दशन कर रहें हैं, लेकिन इनसे संबंधित सभी मांगों को मसलन विभागीय नियमावली तहत प्रोन्नति, अन्य कर्मियों की तरह मिलने वाला वृत्ति उन्नयन ‘एमएसीपी’ द्वितीयक श्रेणी में रखा जा रहा है, जिसके कारण शिक्षकों के मन में व्यवस्था के प्रति घोर निराशा बढ़ती जा रही है।
एमएसीपी के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया कि बीते वर्ष अगस्त में पूर्व से चले आ रहे आंदोलन के अंतिम चरण में आमरण अनशन तक किया गया। 16 अगस्त को अंतर्विभागीय बैठक हुई। सहमति भी बनी, लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही ठंडे बस्ते में चला गया, जबकि मुख्यमंत्री ने भी एमएसीपी पर अग्रेतर आवश्यक पहल करने का आश्वासन भी दिये हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि अन्य कर्मियों की भांति एमएसीपी भी शिक्षकों को अवश्य मिलना चाहिए। वित्त विभाग इसमें अडंगा नहीं डालेगा। सकारात्मक पहल होगी। खुद इसके लिये मुख्यमंत्री से मिलकर पहल भी करेंगे। प्रोन्नति के संबंध में कहा कि आगामी 20 जनवरी को सभी विभागों की बैठक होगी। विधायक के साथ विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे, वहीं इसे हल भी कर लिया जायेगा।
मुलाकात करने वालों में उपाध्यक्ष नंद किशोर राम, संयुक्त सचिव विनय मांझी, विश्रामपुर सचिव मो. मुमताज, पाटन सचिव दिनेश राम सहित अन्य शामिल थे।