हजारीबाग। हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर एसडीओ के ससुराल वालों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना दिया। धरने में करीब सैकड़ों महिला पुरूष शामिल थे।

उल्लेखनीय हो कि गत 26 दिसंबर को अपनी पत्नी अनिता कुमारी को जलाकर मारने का आरोप है। और इस मामले में मामला भी दर्ज किया गया है। फिर भी प्रशासन के जरिये उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए लोगों ने सोमवार को धरना के माध्यम से प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। एसडीओ के पत्नी के भाई राजू साव ने पत्रकारों से कहा कि पूर्व एसडीओ अशोक कुमार कितने बड़े अधिकारी हैं कि एक थानेदार उनको गिरफ्तार नहीं कर पा रहे है। इससे साफ जाहिर होता है कि पूरे प्रशासन की टीम उनके साथ मिली हुई है। यदि एसडीओ के अलावे कोई साधारण आदमी यदि होता तो कब के जेल गया होता पर ये एसडीओ ठहरे इनके लिए कोई कानून नहीं है। यदि एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तारी नही होती है तो मजबूरन सड़क पर उतरना होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version